
ब्लॉक में चल रहा संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान
आंखों की रोशनी बचाने आगे आया स्वास्थ्य विभाग
खैरागढ़ बना नेत्र सुरक्षा का मॉडल ब्लॉक
मुफ्त जांच, दवाइयां और ऑपरेशन की मिलेगी सुविधा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। राज्य शासन के निर्देश पर 24 से 30 अक्टूबर तक संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के लिए जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के ब्लॉक खैरागढ़ को चयनित किया गया है। अभियान के तहत नेत्र चिकित्सा दल गांव-गांव पहुंचकर विभिन्न नेत्र रोगों की पहचान, जांच और उपचार कर रहे हैं। मरीजों को निःशुल्क दवाइयां और प्रेस बायोपिक चश्मे भी वितरित किए जा रहे हैं वहीं जटिल नेत्र रोगों से पीड़ित मरीजों को उच्च नेत्र चिकित्सा संस्थानों में निःशुल्क ऑपरेशन और उपचार की सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इस अभियान के दौरान नेत्रदान, कॉर्निया प्रत्यारोपण, लेंस प्रत्यारोपण, कांचबिंद, लो विजन, रेटिनोपैथी और ऑप्टिक तंत्र रोगों की पहचान कर उनका उपचार किया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने में मितानिन, आरएचओ, सीएचओ, सुपरवाइजर, बीईटीओ, बीपीएम, चिकित्सा अधिकारी, नेत्र सहायक अधिकारी, नेत्र विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी (एनपीसीबी) की टीम बीएमओ खैरागढ़ के मार्गदर्शन और सीएमएचओ केसीजी के निर्देशानुसार अपनी सेवाएं दे रही है। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण समिति, जिला केसीजी ने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थलों पर पहुंचकर नेत्र जांच एवं उपचार शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।