कहा हम जो कहते हैं वो करते हैं ये मोदी की गारंटी
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भूपेश बघेल को लिया आड़े हाथ
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को भी मंच से घेरा
कहा- भारत का संविधान कोई नहीं बदल सकता हैं
देश में एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं होगा
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच रविवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने खैरागढ़ के फतेह मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि तीसरी बार चुनाव जीतने और मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ से हम नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया कर देंगे. उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं वह हम करते हैं, यह मोदी की गांरटी हैं. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद विष्णुदेव साय की सरकार में अब तक 56 नक्सलियों को मौत के घाट उतारा है वहीं 150 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है वही 2800 नक्सलियों ने साय सरकार के नेतृत्व में आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद की छत्तीसगढ़ में केवल पूंछ बाकि है वादा है तीसरी पारी में इसे पूरी तरह खत्म कर देंगे. श्री शाह ने कहा संतोष पांडेय को दिया वोट सीधे मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाएगा. मोदीजी को तीसरी बार पीएम बना दो छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त प्रदेश होगा.
भूपेश कक्का ने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा
श्री शाह ने कहा कि घोटाला करने वाले भूपेश कक्का ने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा. भाजपा प्रत्याशी संतोष पाँडे के प्रचार अभियान के लिए खैरागढ़ पहुंचे देश के गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा और महादेव सट्टा एप सहित प्रदेश में हुए कोयला घोटाला, पीएससी घोटाला, गोबर घोटाला, डीएमएफ घोटाला, गौठान घोटाला, वर्मी कंपोस्ट घोटाला सहित कथिततौर पर हुए कई घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि इतने घोटाले करने के बाद भी भूपेश बघेल का मन नहीं भरा है इसलिए सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं. गृहमंत्री श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के राज में टू-जी, बोफोर्स, कॉमन्वेल्थ, सबमरीन सहित कई घोटाले हुए लेकिन पहली बार भगवान के नाम पर भी घोटाला हुआ और भूपेश बघेल ने 580 करोड़ का महादेव सट्टा एप घोटाला किया जो शर्मनाक है.
शाह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई
अपनी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए श्री शाह ने कहा कि हमने गरीब-मजदूर के कल्याण के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की. पहले किसानों के लिए 22 हजार करोड़ का हुआ करता था लेकिन हमारी सरकार ने 1 लाख 25 हजार करोड़ तक बजट में खर्च किये. आज मोदी जी हर किसान को उनके खाते में रूपये दे रहे हैं. 8.30 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई. महतारी वंदन के जरिए प्रदेश की हर माताओं को प्रतिमाह रूपये मिल रहे हैं. हमने एकलव्य विद्यालय, मेडिकल कॉलेज सहित शिक्षा के क्षेत्र में कई सार्थक कदम उठाए वही भूपेश बघेल ने शक्कर फेक्ट्री बंद करा दी. भाजपा में अटल जी की सरकार हो या मोदी जी की किसानों को हमेशा फायदा हुआ है.
कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया
आदिवासी मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए श्री शाह ने कहा कि 70 साल के शासन में कांग्रेस बताए कि उन्होंने आदिवासियों के हित में क्या किया है. हमने देश के सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति के रूप में आदिवासी महिला को सम्मान दिया. मोदी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को 3 लाख 20 हजार करोड़ दिए गए. 25 हजार करोड़ की सडक़ें बनी. रेलवे, एयरपोर्ट, हर घर में स्वच्छ पेयजल सहित हर वर्ग समुदाय के लिए लाभकारी काम किया गया है. उद्योग नीति को बढ़ावा देकर रोजगार उन्नमुखी कार्य किए वहीं कांग्रेस कोई उद्योग नहीं खोला उल्टे खैरागढ़ विश्वविद्यालय को रायपुर शिप्ट करना चाह रहे थे. अपने अंदाज में अमित शाह ने लगातार मंच से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल को भूपेश कक्का कहकर संबोधित करते हुए कहा कि वे घोटाले कर कर के थके नहीं इसलिए फिर सांसद बनने चुनाव लड़ रहे हैं क्या ऐसे प्रत्याशी को चुनाव जिताया जाये. यह प्रश्न करते हुए मंच से श्री शाह ने कहा कि देश को सुरक्षित हाथों में देने के लिए तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी को घेरते हुए श्री शाह ने कहा कि राहुल बाबा बेवजह चिल्लाते रहते हैं. झूठ बोलकर देश की जनता को बरगलाना कांग्रेसियों को बंद कर देना चाहिए.
शाह बोले- ना संविधान बदलेगा ना आरक्षण खत्म होगा
देश के निवृत्तमान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि न तो देश का संविधान बदलेगा और न ही देश से एसटी, एससी, ओबीसी के लिए आरक्षण खत्म होगा. कांग्रेस चाहे भी तो हम ऐसा नहीं करने देंगे. आतंकवाद पर बोलते हुए श्री शाह कहा कि कांग्रेस के राज में आतंकी देश की सीमाओं से घूसपैठ करते थे लेकिन मोदी जी की राज में हमने आतंकवादियों का सफाया किया. सोनिया-मनमोहन की सरकार में पाकिस्तान से आकर आलिया-जमालिया यहां बम धमाके करते थे पर अब मोदी जी के राज में देश आतंकवाद से मुक्त हुआ हैं. पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करने का काम केवल बीजेपी की सरकार में हुआ हैं. कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे स्वतंत्र प्रदेश बनाया गया तथा कश्मीरियों को उनका हक दिया. मोदी जी ने देश को आगे ले जाने का काम किया है.
26 अप्रैल को लाइन में लगकर भाजपा को वोट दें
अपने प्रमुख प्रतिबंधीय दल कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर और भाजपा शासन की उपलब्धियां गिनाते हुए श्री शाह ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि 26 अप्रैल को 7 बजे से लाइन लगाकर भाजपा को वोट दे और इतना जोर से बटन दबाएं की करंट इटली तक जाये.
राजनांदगांव के युवा कश्मीर के लिए अपनी जान तक दे सकते हैं
युवा मतदाताओं को साधते हुए श्री शाह ने कहा कि देश के युवा मेरे जिगर के टुकड़े हैं. कश्मीर के लिए राजनांदगांव के युवा अपनी जान तक दे सकते हैं. शाह ने कहा कि, मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया है, इससे भी बड़े मार्जिन के साथ इनको फिर से घर भेजने का काम करें.
शाह ने कहा- वन नेशन वन इलेक्शन पर होगा काम
श्री शाह ने कहा कि, तीसरी जीत के बाद पूरे भारत में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे. वन नेशन, वन इलेक्शन को हम साकार करेंगे. प्रत्येक बुजुर्गों का 5 लाख तक का इलाज फ्री होगा वहीं सस्ता गैस, मुफ्त इलाज और महिलाओं को लखपति बनाने का काम भी हम करेंगे. शाह ने कहा मैं भगवान श्रीराम के ननिहाल में हूं. आप लोगों ने मोदीजी को दूसरी बार पीएम बनाया. हमने राम मंदिर बनाने के लिए केस भी जीता भूमिपूजन भी किया और मंदिर भी बनवाया. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को सालों से लटकाया और भटकाया. 17 को रामनवमी है पहली बार रामलला अपने मंदिर में बर्थडे मनाएंगे.
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देने का काम किया- मुख्यमंत्री
सीएम साय ने कहा कि, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा देने का काम किया. कांग्रेसियों ने हर काम में भ्रष्टाचार किया. यहां तक की नरवा गुरवा में भी भ्रष्टाचार हुआ. श्री साय ने कहा कि, इस बार कांग्रेस का खाता भी नहीं खोलने देने है. महादेव के नाम पर सट्टा एप चलाने और उसके एवज में करोडों रूपये लेने का काम पूर्व मुख्यमंत्री ने किया. ऐसे पूर्व मुख्यमंत्री यहां के प्रत्याशी हैं उन्हें तो ऐसा हराकर भेजिये कि वो फिर से राजनांदगांव की ओर आंख उठाकर नहीं देखे. मुख्यमंत्री ने ठेठ छत्तीसगढ़ी में भाषण देते हुये कहा इस बार कांग्रेसियों को मजा चखाना हैं. डबल इंजन की सरकार हैं यब काम सांय-सांय हो रहा हैं और लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में बाकी बचे काम भी सांय-सांय होंगे. उनके सांय-सांय वाली बात पर आम जनमानस सहित मंच पर बैठे गृहमंत्री व अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता खिलखिलाकर हंस दिये. इस दौरान मंच पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवरतन शर्मा, बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन नवीन, सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, अभिषेक सिंह, विधायक भावना बोहरा, शैडो विधायक विक्रांत सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू सहित भाजपा के नेता मौजूद थे.