
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रथ यात्रा पर्व पर छात्र युवा मंच एवं ग्रामवासियों के तत्वाधान में ग्राम खमतराई में रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। छात्र युवा मंच के 115वें रक्तदान शिविर में 72 लोगों ने रक्तदान कर अपनी मानवता और दानशीलता का परिचय दिया। बालाजी ब्लड बैंक की देखरेख में रक्तदान प्रक्रिया पूरी की गई। रक्तदान से पहले सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त शिविर में पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा, समाजसेवी भूखन जंघेल, भाजपा नेता गोरेलाल वर्मा व हर्षवर्धन वर्मा सहित छात्र युवा मंच संयोजक नागेश यदु, मदन साहू व डॉ.शरद वैष्णव उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में ग्राम पंचायत दिलीपपुर सरपंच श्रीमती देवकी वर्मा, उपसरपंच राजेश जंघेल, शिक्षक राधेश्याम जंघेल, समाजसेवी सुभाष सिंह गहरवार, संदीप जंघेल, सुमित यादव, पंकज वर्मा, सत्यम जंघेल व आदित्य जंघेल का विशेष सहयोग रहा वहीं शिविर आयोजित करने में छात्र युवा मंच के शहर अध्यक्ष साहिल जंघेल, महामंत्री आदर्श यादव, जिला प्रमुख खेमचंद साहू एवं प्रदेश मंत्री योगेश जंघेल का अहम योगदान रहा।