
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। ग्राम खपरी सिरदार में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं राजगीत के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ललिता गणेश साहू सरपंच, शेरसिंह यादव उपसरपंच, खेमलाल निषाद पूर्व सरपंच, रामजी सिरदार, भुवन कंवर ग्राम पटेल, रोहित साहू और मनहरण कंवर उपस्थित रहे। खेलों की शुरुआत गोला फेंक से हुई। अतिथियों ने बच्चों को अनुशासन और खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने का संदेश दिया। माध्यमिक विभाग में बालिका वर्ग की कबड्डी, खो-खो और योगा प्रतियोगिताओं में गाड़ाघाट और खपरी सिरदार की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में आदित्य एवं साथी गाड़ाघाट ने कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि टाकेश एवं साथी खपरी सिरदार ने खो-खो में बाजी मारी।
प्राथमिक विभाग में रिवगाहन, गाड़ाघाट, गर्रापार और खपरी सिरदार के बच्चों ने उमंग और जोश के साथ भाग लिया। डोमन, खुशी, चेतना, रेखचंद कंवर, ऋषि और गीतांजलि जैसे खिलाड़ियों ने विभिन्न दौड़ों और कूद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन इंदिरा चंद्रवंशी ने किया।समापन अवसर पर जनपद सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने खेलों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का माध्यम बताया। आयोजन में शिक्षकों, युवा साथियों और ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।