खड़ी ट्रक से टकराकर अधेड़ व युवक गंभीर रूप से घायल

चालक ने अंधेरे में सडक़ पर खड़ी रखी थी ट्रक

दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पेंड्री (सुकुल दैहान) के पास सडक़ दुर्घटना में अधेड़ व युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें ग्रामीणों के द्वारा डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज पेंड्री में भर्ती कराया गया है. जानकारी अनुसार बीते 9 फरवरी की रात तकरीबन 8 बजे ग्राम खुड़मुड़ी निवासी बरातू राम ठाकुर पिता दीनूराम ठाकुर उम्र 55 वर्ष अपने गांव के ही परिचित राजकुमार वर्मा के साथ मोटर सायकल में पीछे बैठकर ग्राम आलीवारा से शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी ग्राम पेंड्री में माही किराना दुकान के सामने मुख्य मार्ग के मोड़ पर सीजी 15 सीवी 2422 ट्रक क्रमांक के वाहन चालक ने अंधेरे में बिना लाईट व इंडिकेटर के ट्रक खड़ी कर दी थी जिसके कारण मोटर सायकल चालक राजकुमार ट्रक के पीछे जाकर टकरा गया और दुर्घटना में राजकुमार के सिर, छाती व बांया हाथ सहित पीछे बैठे अधेड़ बरातू के सिर, चेहरे व कमर में गंभीर चोट आयी है. दुर्घटना के बाद ट्रक का अज्ञात चालक मौके से फरार हो गया वहीं दुर्घटना के बाद राहगीरों व कुछ ग्रामीणों की मदद से डायल 112 की सहायता से दोनों घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है. बरातू की रिपोर्ट पर ठेलकाडीह पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 283, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. बहरहाल घायलों की हालत स्थिर है.

Exit mobile version