केसीजी जिला पंचायत के पहले चरण में भाजपा को एकतरफा बढ़त, 5 में से 4 सीट पर जीते भाजपा उम्मीदवार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नवीन जिला गठन के बाद पहली बार हो रहे केसीजी जिला पंचायत के पहले चरण के चुनाव में भाजपा को एकतरफा बढ़त मिली है। भाजपा के 5 में से 4 उम्मीदवार अपनी सीट पर रिकार्ड मतों से जीत गये है वहीं खराब संगठनात्मक रणनीति और उटपटांग टिकट वितरण के कारण कांग्रेस केवल एक सीट पर ही अपनी साख बचा पायी है। पहले चरण के नतीजे के बाद भाजपा पूरी ताकत से दूसरे चरण की तैयारी में जुट गई है वहीं कांग्रेस संगठन अभी भी चुनाव को लेकर एकजुट और बेहतर रणनीति पर काम करने को लेकर असमर्थ नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि दूसरे चरण में ऐसे ही नतीजे आए तो खैरागढ़ के पहले जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा हो जायेगा और इसी रणनीति पर भाजपा संगठन अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।

जिला पंचायत के पहले चरण के चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए बेहद शानदार और सुखदाई साबित हुए हैं। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से अभी जीत हार के अधिकृत आंकड़े सामने नहीं आए हैं लेकिन जिला पंचायत के क्षेत्र क्र.1 वनवासीय इलाके साल्हेवारा से भाजपा की हेमलता मंडावी कांग्रेस की केकती मेरावी से लगभग 32 सौ मतों से विजयी हुई है। क्षेत्र क्र.2 पैलीमेटा में कड़े और रोमांचक मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निर्मला विजय वर्मा ने भाजपा की परमेश्वरी कमल सिन्हा को 360 मतों से पराजित किया है। यहां निर्मला विजय वर्मा की लगातार दूसरी बड़ी जीत है और इस जीत के साथ ही कांग्रेस ने छुईखदान अंचल में अपनी साख बचाने में सफलता प्राप्त की है। क्षेत्र क्र.3 कटंगी में भाजपा की श्रीमती प्रियंका खम्मन ताम्रकार ने कांग्रेस की कविता योगेश जंघेल को लगभग 4142 मतों से हराया है। बतौर जिला पंचायत सदस्य यहां प्रियंका की लगातार दूसरी जीत है और वह जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही हैं। क्षेत्र क्र.4 भुरभुसी की हाईप्रोफाइल सीट में अनुमानों से भी आगे निकलते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रांत सिंह ने कांग्रेस के शत्रुघन मन्नू चंदेल को 6 हजार 200 के रिकार्ड मतों से पराजित किया है। बतौर जिला पंचायत सदस्य यह लगातार विक्रांत की दूसरी जीत है और राजनीति के जानकारी के द्वारा ऐसा माना जा रहा है कि जिला पंचायत राजनांदगांव के उपाध्यक्ष रहे विक्रांत सिंह खैरागढ़ में पहली बार अस्तित्व में आ रहे हैं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष बनेंगे। जिला पंचायत के क्षेत्र क्र.5 उदयपुर में कांग्रेस के दो बड़े उम्मीदवारों के बीच भाजपा के ललित चोपड़ा ने शानदार जीत दर्ज की है यहाँ ललित ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जिला युकां अध्यक्ष और छुईखदान जनपद पंचायत सभापति गुलशन तिवारी को लगभग 1641 मतों से पराजित किया है। जीत के बाद भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है वहीं कांग्रेसियों के चेहरे मुरझाए हुए हैं।

Exit mobile version