
इच्छुक विद्यार्थी 26 मई तक कर सकते हैं ऑफलाईन आवेदन
केवी संगठन द्वारा जारी प्रवेश निर्देशिका के तहत होगा प्रवेश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ में सत्र 2025-26 के अंतर्गत कक्षा 10वीं, कक्षा 11वीं वाणिज्य, कक्षा 12वीं विज्ञान एवं कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय में कुछ स्थान गैर केन्द्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये रिक्त है। रिक्तियों को लेकर केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य अंजय कुमार ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 26 मई तक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे के बीच विद्यालय से पंजीयन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश के लिये विद्यार्थियों को अनिवार्य दस्तावेजों के साथ अपना प्रपत्र उक्त तिथियों व समयावधि में कार्यालयीन दिवसों के दौरान विद्यालय में जमा करना होगा। 26 मई अपरान्ह 1 बजे के बाद प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कोई विचार नहीं किया जायेगा। रिक्त सीटों की संख्या घट-बढ़ सकती है वहीं केवल पंजीयन प्रपत्र भरने से प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। प्रवेश केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी प्रवेश निर्देशिका 2025-26 के नियमानुसार किये जायेंगे।