कुलपति लवली शर्मा ने राज्यपाल से विश्वविद्यालय विकास को लेकर रखीं कई मांगें

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में 11 अगस्त 2025 को डिजिटल मेंटल हेल्थ विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति प्रो.डाॅ.लवली शर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित रहे। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में वेस्टर्न यूनिवर्सिटी कनाडा के इमरेट्स प्रोफेसर एवं मानसिक शक्ति फाउंडेशन मुंबई के संस्थापक-संचालक डॉ.अमरेश श्रीवास्तव मौजूद रहे जिन्होंने डिजिटल माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंटरनेट और मोबाइल की अत्यधिक उपयोगिता के चलते लोगों के बीच आपसी संवाद और भावनात्मक जुड़ाव घट रहा है जो मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकता है। मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में अधिकांश लोग मोबाइल और इंटरनेट में इतना व्यस्त हो गए हैं कि पारिवारिक व सामाजिक रिश्तों में दूरी बढ़ती जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अपनी क्षमता और रुचि के अनुरूप ही कैरियर का चुनाव करें ताकि अनावश्यक मानसिक दबाव और प्रतिस्पर्धा से बचा जा सके।

कार्यक्रम के समापन उपरांत कुलपति लवली शर्मा ने महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों को लेकर सार्थक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक बस की मांग भी की। इसके अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न भवनों की मरम्मत व रखरखाव के लिए ₹5 करोड़ की राशि प्रदान करने का अनुरोध किया गया। राज्यपाल श्री डेका ने इन मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय में वास्तुकला आर्किटेक्चर विषय को भी प्रारंभ किया जा सकता है जिससे संस्थान की अकादमिक विविधता और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। यह कार्यशाला मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ विश्वविद्यालय के भविष्य की योजनाओं के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हुई।

Exit mobile version