कार में बकरी चोरी करने वाले आरोपी का हुआ पर्दाफाश

4 नग बकरी व 2 नग बकरा चोरी कर ले गया था आरोपी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के दाऊचौरा वार्ड से कार में बकरी चोरी करने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार गुरूवार 8 जून को प्रार्थी बुद्धु पटेल पिता केजऊ पटेल उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड क्र.17 दाऊचौरा की पत्नि हरण बाई बकरी चराने गई थी जिसके बाद वह दोपहर में घर की सफाई करने चली गई तब उसकी नातीन कु.गौरी बकरी को देख रही थी. उसी दौरान एक सफेद कार के चालक के साथ कुछ व्यक्ति वहां पहुंचे और गौरी को पैसा देकर पानी पाऊच एवं गुटखा लाने भेज दिये. गौरी के आने से पहले आरोपियों ने 4 नग बकरी तथा 2 नग बकरा कीमत 60 हजार रूपये को चोरी कर कार में डालकर फरार हो गये. उसी दौरान प्रार्थी का भांजा टिकेश पटेल जा रहा था जिसने कार टाटा विस्टा क्र.सीजी 07 एमबी 2014 के चालक एवं अन्य लोगों को बकरी चोरी कर ले जाते देखा. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में धारा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज किया जिसके बाद एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी लालचंद मोहले के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास व सायबर सेल की टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे निर्देशित किया गया.

संयुक्त टीम द्वारा पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी रूवाबांधा भिलाई नगर का निवासी है जिसे 13 जून को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जहां आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद सफी उर्फ लल्लू उम्र 48 वर्ष निवासी रूवाबांधा आजाद चौक भिलाई नगर जिला दुर्ग का रहने वाला बताया तथा 4 नग बकरी व 2 नग बकरा अपने दो साथियों के साथ चोरी कर ले जाना स्वीकार किया. आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी में उपयोग में किये गये कार टाटा विस्टा क्र.सीजी 07 एमबी 2014 को जप्त किया गया तथा आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर, आरक्षक डुलेश्वर साहू, लक्ष्मण साहू एवं सायबर सेल सउनि टैलेश सिंह, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, त्रिभूवन यदु, शिशुपाल साहू, जयपाल कैवत्र्य, कमलकांत साहू व सत्यानाराण साहू का सराहनीय योगदान रहा.

Exit mobile version