कारगिल विजय दिवस पर पॉलिटेक्निक खैरागढ़ में देशभक्ति की गूंज

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों का भावपूर्ण गायन, कारगिल युद्ध पर आधारित ओजस्वी भाषण और डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से भारतीय सैनिकों के पराक्रम और बलिदान को मंच पर जीवंत किया। डॉक्यूमेंट्री में दर्शाए गए कारगिल युद्ध के दृश्य और वीर जवानों की कहानियों ने सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य एस.बी. वराठे के मार्गदर्शन में सुलेखा कुजूर और बलवंत सिंह कोर्राम द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षकगण जनक कुमार, महेश देवांगन, मन्नू कुमार नायक, संतोष सत्यवंशी, डॉ.स्वाति टीकम, रोशनी ताम्रकार, अंशु प्रीति कुजूर और प्रकाशचंद खरे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धा अर्पित करने का माध्यम बना बल्कि युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यबोध को भी जाग्रत करने का सशक्त मंच साबित हुआ।

Exit mobile version