मतदान केंद्र डूंडा और बाजार अतरिया के दोनो बूथ का किया निरीक्षण
मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधाएं बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि दुरुस्त करने का निर्देश
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधाओं की तैयारी का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केंद्र डूंडा और बाजार अतरिया के दोनो बूथ का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया.
मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधाएं बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि दुरुस्त हो – कलेक्टर
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अधिकारी, पंचायत सचिव और बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधाएं बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि दुरुस्त हो वहीं मतदान केंद्रों के बाहरी दीवाल पर लेखन का कार्य पूर्ण करने भी निर्देश जारी करते हुए कहा कि लेखन कार्य स्पष्ट और प्रवेश द्वार के पास हो. उन्होंने बताया कि मतदान कक्ष ऐसे रूम को बनाए जहां प्राकृतिक हवा और प्रकाश की व्यवस्था हो तथा पर्याप्त जगह हो, साथ ही मतदान केंद्रों में वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। बाजार अतरिया में एक ही भवन में दो मतदान केंद्र होने पर बीच में बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत, तहसीलदार प्रीति लारोकर, अमरदीप अंचल, डॉ. मकसूद, संजय देवांगन सहित बीएलओ, पंचायत सचिव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे