सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा ने जिले में आदर्श आचरण संहित लागू होने के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि छग राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत के लिए आम निर्वाचन की घोषण कर दी है। छग राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय अंतर्गत नगर पंचायत छुईखदान एवं नगर पंचायत गंडई में अध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद पद के लिए आम निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगरीय निकाय के लिये 22 जनवरी 2025 को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन तथा 22 जनवरी 2025 से रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 को अपरान्ह 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 29 जनवरी 2025 को की जाएगी। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 अपरान्ह 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 31 जनवरी 2025 को अभ्यर्थियों के नाम वापसी के बाद निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा। नगरीय निकाय क्षेत्र में आवश्यकता होने पर मतदान 11 फरवरी 2025 को संपन्न कराया जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नगरीय निकाय के लिये मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 15 फरवरी 2025 को की जाएगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत के लिए प्रथम चरण में जनपद पंचायत छुईखदान और द्वितीय चरण में जनपद पंचायत खैरागढ़ में निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत प्रथम चरण के लिए 27 जनवरी 2025 को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन तथा 27 जनवरी 2025 से रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2025 को अपरान्ह 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 4 फरवरी 2025 को की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2025 अपरान्ह 3 बजे तक है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 6 फरवरी 2025 अभ्यर्थिता नाम वापसी के बाद निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा। जनपद पंचायत छुईखदान क्षेत्र में प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए 17 फरवरी 2025 को मतदान प्रक्रिया संपन्न करायी जाएगी वहीं द्वितीय चरण निर्वाचन में जनपद पंचायत खैरागढ़ क्षेत्र में 20 फरवरी 2025 को मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है एवं निर्वाचन का कार्य 22 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो गई है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेमकुमार पटेल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे व निटर्निंग अधिकारी खैरागढ़/छुईखदान सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।