रवानगी से पहले पूजा अर्चना कर सबके कुशलक्षेम के लिए की प्रार्थना
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. द्वितीय चरण के मतदान के लिए राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न चुनाव के लिए गुरुवार की सुबह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा व एसपी त्रिलोक बंसल ने मतदान दल की रवानगी के लिए हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया. इससे पहले कलेक्टर और एसपी ने पूजा अर्चना कर सबके कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना की साथ ही मतदान दलों की हौसला अफजाई भी की. ज्ञात हो कि जिला निर्माण के बाद खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में पहली बार लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं तथा जिला निर्माण के बाद जिला प्रशासन लोकतंत्र की सबसे बड़े चुनाव को संपन्न कराने पूरी शिद्दत व एहतियात से जुटा हुआ है. जिले के 380 मतदान केदो के लिए लगभग 1900 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है जिन्हें सुबह एक-एक कर रवाना किया गया. मतदान दल की रवानगी के लिए विशेष तौर पर कलेक्टर व एसपी जिला मुख्यालय के पिपरिया स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे थे.