कला साधना द्वारा कला कुंभ में प्रस्तुत “कला अनन्तं” भरतनाट्यम् नृत्य ने किया अद्भुत प्रदर्शन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका व भरतनाट्यम की प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ.मेदिनी होम्बल के मार्गदर्शन में विगत दिनों सेवन सेजेस खैरागढ़ व वी शंकरा एवं वर्या सिटी द्वारा आयोजित कला कुंभ कार्यक्रम में कला साधना समूह द्वारा प्रस्तुत “कला अनन्तं” भरतनाट्यम् में एक अद्भुत नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया जिसे खूब सराहना मिली। इस खूबसूरत कला प्रदर्शन का नेतृत्व कला साधना के निर्देशक आसिफ हुसैन व राजेंद्र कुमार ने किया। उक्त प्रदर्शन में शैली मोगरी, अस्मिता तिवारी, मानसी देवांगन, कुसुम सोनी, खुशबू भूमिज, अनुपमा तिवारी व मुस्कान सिंह ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से कार्यक्रम में उपस्थित समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गौरतलब है कि ये खूबसूरत प्रदर्शन कला कुंभ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया था जो कि सेवन सेजेस खैरागढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। इस शानदार प्रदर्शन के माध्यम से कला साधना समूह ने भरतनाट्यम् की समृद्ध परंपरा को जीवंत किया और कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों दर्शकों को एक अनोखा और बहुत ही खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अभिभूत कर दिया।

Exit mobile version