करंट की चपेट में आने से ट्रॉली में भरा पैरा जलकर खाक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विद्युत तार से टकराने के बाद करंट की चपेट में आने से ट्रॉली में भरे पैरा में आग लग गई। समय पर फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और किसान का पूरा पैरा जलकर खाक हो गया। जानकारी अनुसार पिपरिया निवासी किसान परमानंद साहू अपने खेत में धान की कटाई मिंजाई के बाद पैरा को ट्रॉली में भरकरघर ला रहा था। इसी दौरान गली में गुजरने वाले विद्युत तार से पैरा टकरा गया और तार से निकली चिंगारी से ट्रॉली के पैरा में आग लग गई। पैरा में आग लगने के बाद परमानंद ने नगर पालिका को फायर ब्रिगेड के लिये सूचना दी लेकिन समय पर फायर ब्रिगेड के नहीं पहुँचने से पैरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रॉली मे रखे पैरा के जलने से किसान को 2 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है। परमानंद का कहना है कि पैरा में आग लगने के बाद ट्रॉली से ट्रैक्टर के इंजन को अलग किया गया नहीं तो हादसा और भी भयानक हो सकता था।

Exit mobile version