कबाड़ी दुकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 33 हजार रूपये बरामद

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गंडई में संचालित कबाड़ी की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार 31 जनवरी को कबाड़ी दुकान के संचालक परवेज मेमन ने गंडई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 जनवरी की रात्रि उसके कबाड़ी दुकान में अज्ञात चोर के द्वारा दुकान का ताला तोडक़र दुकान के अंदर रखे एक नग मोबाईल कीमत 19 हजार तथा गल्ला में रखे 5-10 के नोट करीबन 2 हजार तथा 1, 2, 5 व 10 के सिक्का जुमला कीमत 33 हजार रूपये को चोरी कर लिया गया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गंडई में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना गंडई के उप निरीक्षक दिनेश पुरेना के नेतृत्व में पुलिस टीम अज्ञात आरोपी का गंडई बाजार क्षेत्र में पता तलासी की जहां सेलून दुकान में एक व्यक्ति 5-10 के फटे पुराने नोट व सिक्के का बंडल रखा है जिससे नोटो के संबंध में पूछताछ करने पर राहूल गायकवाड के द्वारा देना बताया गया. सीसीटीवी कैमरा की मदद से दुकान में चोरी करने वाले आरोपी राहूल गायकवाड पिता स्व.विरेन्द्र गायकवाड उम्र 18 साल निवासी वार्ड क्र.08 रावणपारा गंडई को गिरफ्तार किया गया वहीं उसके घर के बाथरूम के पास जमीन में गड्डा खोदकर छुपाये गये चोरी के सामान व पैसों को जप्त कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Exit mobile version