कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले 40 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम उरतुली ईटा भट्ठा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने रखने वाले आरोपी सुरेश यादव पिता गणेश यादव उम्र 40 साल निवासी गभरा थाना छुईखदान के कब्जेे से 07 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब कीेमती 1400 रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया. उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक गनपत लाल नायक, आरक्षक विनोद पोर्ते, अमित श्रीवास, महिला आरक्षक लक्ष्मी चंदेल की भूमिका रही है.

Exit mobile version