एसपी त्रिलोक बंसल ने भी की वोटिंग, बैलेट को विजयी बनाने की अपील

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. राजनांदगांव लोकसभा मतदान के दौरान एसपी ने वोटरों से वोट को लेकर खास अपील की साथ ही मतदान को लोकतंत्र का हिस्सा बताया. राजनांदगांव लोकसभा के खैरागढ़ में एसपी ने वोटरों के साथ कतार में लगकर मतदान किया. इस दौरान वोटरों से वोट को लेकर खास अपील की. खैरागढ़़ में मतदान किया और लोगों से बैलेट को विजयी बनाने की अपील की. एसपी त्रिलोक बंसल ने वोटरों से अपील वोटिंग के दौरान मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर खैरागढ मतदान केंद्र में लाइन में लगकर वोट डाला. साथ ही सेल्फी जोन में सेल्फी भी खिंचवाई. इसके बाद एसपी ने आम लोगों से वोटिंग की अपील की और कहा कि, मतदान लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा है. हम जिस प्रकार दीपावली और होली या अन्य भारतीय पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं. उसी उत्साह के साथ हमें मतदान को भी एक पर्व की तरह मनाना चाहिए. जिला केसीजी में दिव्यांग रथ के माध्यम से दिव्यांगजन मतदान केंद्र पहुंचे और वोट का प्रयोग किया बता दे कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार शाम को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान यहां महिला, पुरुष, बुजुर्ग, दिव्यांग वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला.

Exit mobile version