एमपी बार्डर पर अवैध परिवहन करते 300 कट्टा धान जब्त

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. अवैध परिवहन करते 300 कट्टा धान जब्त गातापार जंगल चेक पोस्ट पर हुई कार्रवाई। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशन में प्रशासनिक टीम द्वारा समर्थन मूल्य में की जा रही धान खरीदी को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर पैनी नजर रखी जा रही है वहीं गड़बड़ी पाये जाने पर लगातार कार्रवाई भी जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की संयुक्त टीम द्वारा विकासखण्ड खैरागढ़ के ग्राम गातापार जंगल चेक पोस्ट पर मध्यप्रदेश की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक एमएच 40 बीपएल 0886 की जांच की। इस दौरान पता चला कि वाहन में करीब 300 कट्टा धान भरा हुआ है और संबंधित लोगों के पास कोई वैध दस्तावेज भी नहीं है। जिससे स्पष्ट हुआ कि अवैध रूप से धान की बिक्री करने के लिये बॉर्डर के रास्ते जिले में लाया जा रहा था। जिस पर कार्रवाई करते हुये 300 कट्टा धान व वाहन को जब्त किया गया है। कलेक्टर श्री वर्मा ने शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं। कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो। गौरतलब है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिये टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

Exit mobile version