एबीवीपी की नगर कार्यकारिणी हुई घोषित

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खैरागढ़ के नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई हैं. परिषद गीत के साथ मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसमे मुख्य रूप से जिला संयोजक अमन बृज नामदेव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन भगत व निर्वाचन अधिकारी के रूप में भावेश साहू उपस्थित रहे. अतिथि स्वागत के पश्चात जिला संयोजक अमन नामदेव ने कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रस्तावना रखा. एवं निर्वाचन अधिकारी के रूप में उपस्थित भावेश साहू ने नगर अध्यक्ष के लिये दीगेंद्र सिंह दीक्षित व नगर मंत्री के रूप में शाश्वत सिंह के नाम की घोषणा की गई. नवनिर्वाचित नगर मंत्री शाश्वत सिंह ने अपनी कार्यकारिणी घोषणा करते हुये नगर सह-मंत्री कु.चांदनी यादव, महेश पटेल, वाशु सिंह नगर कार्यालय मंत्री मनीष पटेल व राजहंस वर्मा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हर्ष राजपूत, अनमोल सिंह, निकिता पांडे, सतीश वर्मा, गुलशन भगत, रितिक कंदरा, पियूष यदु, विजय चंदेल, अजय रजक, मनीष पटेल, महेश पटेल, राजहंस वर्मा, विक्की सिंह, अपूर्व बक्सी नाम की घोषणा की अंत में सभी उपस्थित अतिथियों ने नव नियुक्त कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी हैं.

Exit mobile version