सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कुलीकसा में संचालित है। शिविर के तृतीय दिवस 1 दिसंबर को बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में जिले के अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल उपस्थित हुए। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मैं विद्यार्थी जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक रह चुका हूं और समाज सेवा का कार्य करते आया हूँ। अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं भी एक सामान्य परिवार से आता हूं। स्वयंसेवकों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन करते हुए समसामयिक ज्ञान और भाषा की समझ की महत्ता पर प्रकाश डाला और जीवन में सफलता के सूत्र बताये। व्याख्यान के पश्चात उन्होंने छात्र-छात्राओं से भी बातचीत की। छात्रों ने व्यक्तित्व विकास एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संबंध में उनसे प्रश्न किया जिसका जवाब देते हुए अपर कलेक्टर ने स्वयंसेवकों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। परिचर्चा में राजनांदगांव जिले की रासेयो संगठक श्रीमती मोनिका दास भी सम्मिलित हुईं। उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। परिचर्चा में उपस्थित ग्राम पंचायत कुलीकसा की सरपंच श्रीमती पुनिया बाई वर्मा ने शिविर लगाने के लिए महाविद्यालय का आभार जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।