समर्थ साइबर जागरूकता अभियान के तहत हुआ व्यापक आयोजन
साइबर जागरूकता अभियान के क्षेत्र में केसीजी ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा के मार्गदर्शन में, एसपी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में समर्थ साइबर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ऐतिहासिक अभिनव पहल करते हुये जिले के आम-जन को साइबर फ्राड से बचाने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से जिला पुलिस केसीजी द्वारा बुधवार 4 सितंबर को जिले के 218 अलग-अलग स्थानों में साइबर जागरूकता अभियान चलाकर लगभग 35130 लोगों को जागरूक किया गया। अभियान के लिये अलग-अलग साइबर से संबंधित जानकारी रखनेे वाले ’प्रशिक्षित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के 75 टीम तैयार कर संबंधित स्थलों पर भेजा गया था। उक्त टीम के द्वारा जिले के कुल 218 जगहों पर आम-जन को ऐप फाईल, जॉब फ्रॉड, फेक अकाउंट, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्सन आदि विभिन्न प्रकार के बिंदुओं पर हो रहे साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई। किसी भी प्रकार से ऑनलाइन फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन संबंधी फ्रॉड करने के प्रयास पर चक्षु पोर्टल पर दर्ज करने जागरूक किया गया। उक्त ऐतिहासिक कार्यक्रम का समापन डॉ.नरेन्द्र देव प्रेक्षागृह संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ में किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर, पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा, जिलाधीश चन्द्रकांत वर्मा, जिला न्यायधीश चन्द्रकुमार कश्यप, वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड के छत्तीसगढ़ हेड सोनल राजेश शर्मा सहित उनकी टीम उपस्थित रही।