
पूर्ण राशि जारी फिर भी कार्य अधूरा
ग्रामीण बोले मां के दरबार में जलती है जोत, लेकिन जिम्मेदारों ने मुंह फेर लिया
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. ग्राम पंचायत जोरातराई के वार्ड क्रमांक 15 में स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एक वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है। स्वीकृति वर्ष 2023-24 के अंतर्गत ₹2 लाख की राशि स्वीकृत कर 20 जून 2024 से कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया फिर भी अब तक भवन का निर्माण पूरा नहीं किया गया। हैरानी की बात यह है कि पूरी राशि पास हो चुकी है लेकिन कार्य की स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस भवन में माता रानी की प्रतिमा विराजमान की जाती है और धार्मिक आयोजन, पूजा-पाठ, दीप प्रज्ज्वलन जैसे कार्य इसी अधूरी और असुरक्षित ढांचे के नीचे किए जा रहे हैं। बारिश के दिनों में छत टपकती है और मिट्टी-पत्थर बिखरे रहते हैं जिससे श्रद्धालुओं और बच्चों को खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार सरपंच और सचिव से निवेदन किया गया लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलता। काम के लिये पैसा पास हो गया है निर्माण भी शुरू हुआ लेकिन यह अधूरा ढांचा हमारी आस्था के साथ मजाक है। ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा। न जांच, न जवाबदेही, न कार्यवाही! निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत जोरातराई है लेकिन न तो पंचायत स्तर पर कोई ठोस जवाब मिलता है और न ही उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।