एक्शन मोड में खैरागढ़ कलेक्टर: अधिकारियों को दो टूक निर्देश हर कार्य में पारदर्शिता और जवाबदेही हो सुनिश्चित

खैरागढ़. कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक कर जिले के सभी विभागीय अधिकारियों से विभिन्न लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी आवेदन निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्वक निराकृत किये जाएं ताकि शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक समय पर पहुंचे। बैठक में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि सुशासन तिहार अंतर्गत कुल प्राप्त आवेदनों में से 98.04 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है जबकि शेष 1892 आवेदनों पर परीक्षण उपरांत कार्रवाई जारी है।
कलेक्टर चंद्रवाल ने अपने विगत दिनों ग्राम साल्हेवारा दौरे के दौरान वहां सामने आये जमीनी मुद्दों पर भी गंभीरता से चर्चा की और संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील कार्यालय में ऑपरेटर की व्यवस्था, खादी चेकपोस्ट में आबकारी एवं पुलिस चेकपोस्ट की निगरानी, साल्हेवारा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पुल निर्माण, कंशेला मंदिर में पेयजल व्यवस्था, नये मार्गों का निर्माण एवं पवन ऊर्जा के उपयोग की संभावनाएं और मंदिर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की सुविधा सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की। बैठक में शासकीय विभागों के स्वीकृत एवं रिक्त पदों की स्थिति, भर्ती प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की गई और शासकीय कार्यालयों की स्थापना के लिये भूमि आबंटन की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि हर कार्य में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे सहित जिले के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version