एकतरफा प्यार के चलते युवक ने प्रेमिका के आशिक को उतारा मौत के घाट

सत्यमेव खैरागढ़. एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने प्रेमिका के आशिक को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी अनुसार 23 नवंबर की शाम 7 बजे थाना साल्हेवारा क्षेत्र के ग्राम खादी में दो युवकों के बीच चाकूबाजी की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों मार्गदर्शन में तत्काल मौके पर पुलिस टीम रवाना हुई। ग्राम खादी के दैहान के पास मृतक धीरज यादव का खून से लथपथ शव मिला। मौके पर मृतक के पिता शंकर लाल यादव एवं उसके परिजन उपस्थित थे जिनसे पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक का गांव के ही एक लड़की से काफी दिनों से प्रेम संबंध था। मृतक की प्रेमिका को गांव के ही सीताराम पटेल छेड़छाड़ करता था और एक ही जाति के होने के कारण उसे एकतरफा प्यार भी करता था जिसके कारण मृतक एवं आरोपी के बीच वाद-विवाद था। इसी बात को लेकर 23 नवंबर की दोपहर मृतक एवं आरोपी के बीच साल्हेवारा में वाद विवाद हुआ। इसके बाद मृतक द्वारा सुलह करने शाम को मिलने की बात कही गई। तय समय के मुताबिक मृतक धीरज यादव शाम को आरोपी को फोन कर गांव के दैहान के पास मिलने के लिये बुलाया परंतु आरोपी पहले से ही बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था और मौके पर एक कुदाली व धारदार लोहे की कैंची लेकर पहुंचा था। दोनों युवक के मुलाकात होते ही दोनों के बीच हाथापायी शुरू हो गई। आरोपी ने मृतक धीरज यादव पर पहले कुदाली से हमला किया उसके बाद धारदार कैंची से मृतक के शरीर के विभिन्न जगहों में लगातार वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में प्रार्थी शंकर लाल यादव की रिपोर्ट पर मौके पर मर्ग इंटीमेशन एवं हत्या अपराध पंजीबद्ध कर शव पंचनामा कार्यवाही एवं विवेचना में लिया गया। प्रकरण में मौके पर फारेंसिक टीम दुर्ग के द्वारा भी घटना स्थल का क्राईम सीन एवं बारिकी से निरीक्षण कराया गया। प्रकरण की गंभीर को देखते हुये एसपी त्रिलोक बंसल के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिया गया जिसे लेकर तत्काल पुलिस टीम गठित किया गया और पुलिस टीम के द्वारा आरोपी सीताराम पटेल को हिरासत में लिया गया। आरोपी को हिरासत मे लेकर घटना के संबंध में कडाई पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त कुदाली को घटना स्थल पर ही छोड कर आना तथा धारदार कैंची को भागते समय पानी टंकी के पास फेंकना बताया। आरोपी की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त खून लगा हुआ कैची व कुदाली को जप्त किया गया। मामले में आरोपी सीताराम पटेल पिता सगेलाल पटेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम खादी थाना साल्हेवारा जिला केसीजी0को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना साल्हेवारा से निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, सउनि गणेश राम निर्मल, प्रआर कुलेशवर सिन्हा, कीर्ति वर्मा, दीपक भोई, छत्रपाल पैकरा, अनंत रामटेके, आरक्षक इस्माईल खान, भुवन पोर्त, मनोज कंवर, संजय दिवाकर, गंगोत्री धुर्वे, महेशवरी नौरंगे व जानकी धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version