
सोनपुरी को बनाया जाएगा पूर्ण साक्षर ग्राम
हर विकासखण्ड में स्थापित होंगे आदर्श उल्लास केन्द्र
बोर्ड परीक्षार्थियों को मिलेंगे बोनस अंक
खैरागढ़. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से संचालित उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये मंगलवार को कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सर्वविभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेमकुमार पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, बीईओ, एबीईओ, बीआरसी समन्वयक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से असाक्षर व्यक्तियों की पहचान की जाए तथा उल्लास मोबाइल एप में स्वयंसेवी शिक्षकों व लाभार्थियों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक विकासखण्ड में दो-दो आदर्श उल्लास केन्द्र स्थापित कर नियमित कक्षा संचालन व मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए गए। बैठक में कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में जोड़ने की बात कही गई जिससे वे आगामी बोर्ड परीक्षा में 10 बोनस अंक प्राप्त कर सकें। इसके लिए विद्यालयों में प्रेरणा व प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गये।