विधानसभा उपचुनाव में घोषणा के 10 माह बाद भी नहीं बन पाया आमाघाट कादा का पुल

कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद पुल निर्माण का किया था वादा

पुल निर्माण को आगामी बजट में शामिल करने की हुई मांग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के 10 माह बाद भी ग्राम आमाघाट कादा की नदी में पुल का निर्माण नहीं हो पाया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. उपचुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र के घोषणा क्र.27 में लिखा था कि खैरागढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद ग्राम आमाघाट कादा के नाले में पुल निर्माण कराया जायेगा लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को 10 माह बीत चुका है पर शासन-प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. परेशान ग्रामीणों ने सोमवार 13 फरवरी को जिला मुख्यालय खैरागढ़ में पुल निर्माण की मांग को लेकर रैली निकाली और कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि बीते साल 12 अप्रैल को हुये विधानसभा उपचुनाव में घोषणा पत्र के माध्यम से कांग्रेस सरकार ने आमाघाट कादा नदी में पुल निर्माण का वादा किया था लेकिन आज पर्यन्त तक पुल निर्माण की दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है.

ग्रामीण पुल निर्माण की मांग करते परेशान हो गये हैं. पुल निर्माण नहीं होने से बारिश के दिनों नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है जिससे गांव दो भागों में विभक्त हो जाता है और जिससे यहां के बच्चें 3-4 माह से स्कूल भी नहीं जा पाते, ऐसे में नन्हें छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. बाढ़ के चलते किसानों को भी किसानी कार्य करने मे परेशानी होती है और खेती करने में पिछड़ जाते हैं. ग्रामीणों ने कलेक्टर से जल्द पुल निर्माण की मांग की है. इस अवसर पर सोनू पटेल, तोता जंघेल, नरेंद्र पटेल, राजकुमार पटेल, शिव पटेल, मकुंद पटेल, ईश्वरी जंघेल, जयकरण जंघेल, शिवेंद्र पटेल, देवकुमार पटेल, अनिल पटेल, मेहतरू पटेल व नोहर पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

Exit mobile version