
उदयपुर में शराब कोचियों करते है गुंडागर्दी
विरोध करने पर गाली-गलौज के साथ मारपीट करना हो गई है आम बात
ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के ग्राम उदयपुर एवं खैरी में अवैध एवं नकली शराब का कारोबार चरम पर है। उदयपुर के अटल चौक, बिजली ऑफिस, खैरी में अवैध रूप से देशी विदेशी शराब के साथ साथ नकली महुआ की शराब खुलेआम बिक रही है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उदयपुर के अटल चौक के समीप हाई स्कूल स्थित है। स्कूली छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं युवाओं का आना-जाना लगा रहता है। शराब कोचियों के द्वारा गुंडागर्दी, गाली गलौज के साथ साथ मारपीट करना आम बात हो गई है जिससे महिलाओं का घर से बाहर निकलना एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो ने बताया कि उदयपुर एवं खैरी के मुख्य चौक चौराहों पर अवैध एवं नकली शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है, क्षेत्रवासियों के नजर में तो है लेकिन पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग के नजर से अवैध कारोबारी लगातार बच रहे हैं।
उदयपुर में बंद होना चाहिये अवैध कारोबार- गुलशन
अवैध कारोबार पुलिस एवं आबकारी विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है जबकि अवैध कारोबारी आबकारी एवं पुलिस विभाग से सीधे संबंध का हवाला देकर कार्यवाही नहीं होने की बात कहते है। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि हमें युवाओं महिलाओं के लिए रोजगार चाहिए नशा नहीं जिले में अवैध एवं नकली शराब का कारोबार बंद नहीं होता है तो जल्द ही आबकारी विभाग संबंधित थाना क्षेत्र का घेराव कर इस अवैध कारोबार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के दरमियान मतदाताओं को लुभाने के लिए सस्ता एवं मध्य प्रदेश निर्मित हजारों पेटी शराब क्षेत्र में आसानी से पहुंच रहा था। जबकि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर आबकारी विभाग का नाका भी बना हुआ है। अब यही शराब कोचियों के द्वारा बेचा जा रहा हैं।