ईशुदान गढ़वी होंगे गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

सत्यमेव न्यूज एजेंसी. गुजरात राज्य में होने वाले विधानसभा के आमचुनाव को लेकर शानदार जीत और पूर्ण बहुमत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी ने अंतत: अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और देश में सबसे अधिक चर्चित केंद्र शासित राज्य दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अभी कुछ वक्त पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करते हुये ईशुदान गढ़वी के नाम पर अंतिम मुहर लगाई है. इसके साथ ही केंद्र और गुजरात राज्य में सत्तारुढ भाजपा के आरोपों की हवा निकल गई जो यह कह कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोल रहे थे कि अरविंद केजरीवाल पहले पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करें.

गुजरात में प्रतिष्ठित पत्रकार है गढ़वी

गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईशुदान गढवी दरअसल गुजरात राज्य के एक प्रतिष्ठित पत्रकार है. अब उनकी पहचान गुजरात से आने वाले एक भारतीय राजनेता की है. 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया में जन्मे इशुदान गढ़वी पेशे से एक पत्रकार भी हैं. गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता और जन-संचार में ये गुजराती मीडिया में सबसे कम उम्र के चैनल हेड बने. इनकी खबरों के बाद लंबे से सत्तारूढ़ रही भाजपा की गुजरात सरकार ने जंगलों की अवैध कटाई करने वाले अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की थी. इशुदान गढ़वी ने 14 जून 2021 को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली.

Exit mobile version