सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. इलिजियम पब्लिक स्कूल में गुरू पूर्णिमा व ग्रीन-डे मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में स्कूल के संचालक डॉ.अरूण भारद्वाज व प्राचार्य माधुरी नामदेव द्वारा मां सरस्वती के चैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई और सभी विद्यालय के समस्त गुरूजनों को तिलक लगाकर सम्मान किया गया। स्कूल के संचालक अरूण भारद्वाज ने भारतीय संस्कृति में गुरू-शिष्य परंपरा पर विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि गुरू हमें अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने का काम करते हैं साथ ही डॉ. भारद्वाज ने ग्रीन-डे के महत्व को भी समझाते हुये कहा कि प्रकृति और पर्यावरण को बचाये रखने के लिये हम सब को एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे।
छात्रों ने विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
छात्रों ने इस अवसर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और फलदार तथा छायादार पौधे रोपे। इस दौरान शुभम भारद्वाज, स्वप्निल तिवारी, शांति वर्मा, प्रिया सारथी, सोनम वैष्णव, तनुजा वर्मा, दीपावली बैस, खुशी वाधवानी, साक्षी वैष्णव, मुस्कान देवांगन आदि उपस्थित रहें।