इलिजियम पब्लिक स्कूल के 20वें वार्षिक उत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों से बच्चों ने मन मोहा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इलिजियम पब्लिक स्कूल का 20 वां वार्षिक उत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक यशोदा वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नेता प्रतिपक्ष व पार्षद दीपक देवांगन, संस्था के डायरेक्टर डॉ.अरुण भारद्वाज, प्राचार्य माधुरी नामदेव, स्कूल स्टाफ सहित बड़ी संख्या में बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ तत्पश्चात स्कूल स्टाफ द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा रचित कविताओं से बनाई गई मैगजीन का विमोचन किया। मुख्य अतिथि विधायक यशोदा वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि हम अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने भेज देते हैं लेकिन हम अभिभावकों को भी घर में अपने बच्चों को सही दिशा व संस्कार देने की जरूरत है क्योंकि बच्चों के पहले गुरु उनके माता-पिता ही होते हैं। कार्यक्रम में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत जैसे एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिससे मौजूद दर्शकों का मन मंत्रमुग्ध हो गया।

Exit mobile version