इलाज के लिए पर्ची कटाने खड़ी माँ की गोद में एक साल के मासूम ने तोड़ा दम

सत्यमेव न्यूज़ के लिए अनुराग शाँति तुरे खैरागढ़। सिविल जिला अस्पताल खैरागढ़ की ओपीडी में बुधवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना ने सबका दिल दहला दिया। इलाज के लिए पर्ची कटाने लाइन में खड़ी एक माँ की गोद में उसका एक वर्षीय मासूम दम तोड़ गया। घटना सुबह 11:45 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार टेकाडीह निवासी खेलन यादव का पुत्र तोमेश यादव (उम्र 1 वर्ष) जन्म से ही कुपोषित था। परिवार बेहद गरीबी में जीवन यापन करता है। पिता खेलन यादव और उसके परिजन गाय चराने और मजदूरी कर किसी तरह घर चलाते हैं। तोमेश को जन्म से ही सर्दी, खांसी और निमोनिया की शिकायत रहती थी। बुधवार को जब तबीयत बिगड़ी तो माँ उसे लेकर सिविल अस्पताल पहुँची। ओपीडी में पर्ची कटाने के लिए लाइन में खड़ी थी तभी बच्चे ने हरकत करना बंद कर दिया। तुरंत डॉक्टरों को बुलाया गया परंतु तब तक देर हो चुकी थी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्चे के मृत घोषित होने के बाद उसकी माँ, पिता और दादी फूट-फूट कर रोने लगे। अस्पताल परिसर में मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई। परिजनों का कहना है कि गरीबी और जागरूकता के अभाव के कारण बच्चे का नियमित उपचार नहीं कराया जा सका जिसकी वजह से ही अब वह मासूम इस दुनियाँ में नहीं है। मामले की जानकारी के बाद शाँतिदूत ने परिवार की कुछ त्वरित आर्थिक मदद की और अस्पताल स्टाफ से बात कर मासूम बालक के शव को गांव तक मुक्तांजलि एक्सप्रेस से परिजनों सहित पहुंचाया गया।

यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत को उजागर करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी स्वास्थ्य व शिक्षा तक पहुँच सीमित है।
अंत्योदय यानी समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाएँ पहुँचाने का लक्ष्य अब भी अधूरा प्रतीत होता है। इस घटना को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में न केवल चिकित्सा सुविधा, बल्कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य जागरूकता पर लगातार काम करने की आवश्यकता है।

बुधवार शाम टेकाडीह गांव में मासूम तोमेश का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाया। गाँव में पूरे दिन शोक का माहौल रहा। बहरहाल ग्रामीण अंचलों में कुपोषण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच अब भी चुनौती है। ऐसे परिवारों तक स्वास्थ्य शिक्षा, पोषण आहार और समय पर उपचार की जानकारी पहुँचाना प्राथमिकता होनी चाहिए।

Exit mobile version