Vimal Borkar
सत्यमेव न्यूज़ /एजेंसी उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ में इनकम टैक्स मुख्यालय में फर्जी नियुक्ति के मामले में पुलिस ने Fir दर्ज कर लिया है. यह Fir विभाग के ही अधिकारी की तरफ से हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में एक महिला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकम टैक्स Income Tax शिकायत के आधार पर पुलिस police ने महिला प्रियंका मिश्रा Priyanka Mishra पर Fir दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले में पुलिस ने प्रियंका मिश्रा Priyanka Mishra को गिरफ्तार भी कर लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 मोहरें, 6 नियुक्ति पत्र, बड़ी संख्या में अन्य दस्तावेज बरामद किया है.
वहीं दूसरी तरफ मामले में इनकम टैक्स Income Tax विभाग ने अपनी ओर से लिखित सफाई जारी की है. विभाग ने फर्जी नौकरी स्कैम को स्वीकार किया है. इनकम टैक्स Income Tax के भीतर नौकरी देने का फर्जी इंटरव्यू चल रहा था. खुलासा होने पर विभाग ने बयान जारी करके खुद क्लीनचिट ले ली.
वहीं पुलिस police ने कहा कि मामले में जांच जारी है. बताया जा रहा है कि मामले में केंद्र सरकार Central government के दफ्तर के नाते सीबीआई भी सक्रिय हो सकती है. बता दें कि बीते मंगलवार को लखनऊ स्थिल इनकम टैक्स विभाग में एक बड़े स्कैम का खुलासा हुआ. जिसमें विभाग के भीतर फर्जी इंटरव्यू के जरिए वसूली की जा रही थी. विभाग में 7 से ज्यादा बेरोजगारों से 10-10 लाख से ज्यादा की वसूली हुई. मामले में एक महिला समेत 8 लोगों की अबतक गिरफ्तारी हुई है. जबकि 2 मुख्य आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं कि आरोपी भागे या भगाये गये है.