शिक्षकों सहित डीईओ व बीईओ ने दी छात्र को बधाई
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. शासकीय हाईस्कूल भरदा कला में कक्षा 10वीं के होनहार छात्र खोमन साहू का चयन नेशनल इंस्पायर अवार्ड नई दिल्ली के लिये हुआ है। विद्यालय की प्राचार्य व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका निगार अंजुम खान ने बताया कि विद्यालय के प्रतिभावान छात्र खोमन की इस उपलब्धि से समूचा जिला गौरान्वित हुआ है। छात्र के अवार्ड लेने दिल्ली रवाना होने से पहले जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में छात्र को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, बीईओ सुश्री नीलम राजपूत, भरदाकला प्राचार्य श्रीमती निगार अंजुम खान, व्याख्याता पायल मेश्राम, दानेश्वर भैंसारे, लिपिक बालेश साहू सहित शाला विकास समिति के अध्यक्ष व पूर्व सरपंच परमानंद साहू, ग्राम पटेल रघुनाथ साहू, सरपंच सुखचैन साहू, बिरेश्वर साहू, डोमन साहू, घसिया वर्मा, गिरवेन्द्र साहू, टीकम साहू, रोहित साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।