आपरेशन मुस्कान की बड़ी कामयाबी शोषण की शिकार नाबालिक बालिका को पुलिस ने परिवार से मिलाया

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी अनुसार एक महीने पहले नाबालिक बच्ची के परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी नाबालिग लड़की दिनांक 29 दिसंबर को अपने दादा के घर जा रही हूँ कहकर निकली जो अब तक घर नहीं आई. आसपास एवं रिश्तेदारो में पता किया गया कहीं पता नहीं चला नाबालिग बालिका को किसी अज्ञात अरोपी द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की आशंका पर प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना साल्हेवारा में अपराध धारा 363 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा अपहृत बालिका की लगातार पतासाजी की गई. इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि गुम बालिका को आरोपी दीपक विश्वकर्मा पिता तिजऊ विश्वकर्मा निवासी छितपुरी थाना रेगाखार जिला कबीरधाम के साथ महाड जिला पुणे (महाराष्ट्र) में होने की पूर्ण सम्भवना है. सूचना पर अपहृता एवं आरोपी की पतासाजी करने तत्काल विशेष टीम गठित कर महाराष्ट्र रवाना किया गया जो जिला पुणे के महाड़ में रोजी मजदूरी करते हुये मिले. बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर दोनो को साथ लेकर बुधवार को टीम वापस आई. अपहृत बालिका का विधि अनुसार महिला अधिकारी से पूछताछ कर कथन लिया गया जो बताई की आरोपी दीपक विश्वकर्मा उसे बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था और उसके साथ लगातार दुस्कर्म करता था बताने पर मामले में धारा 376 (2) (n), 366 (क) 0, 6 पाक्सो एक्ट जोडकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने आरोपी दीपक विश्वकर्मा को जेल भेज दिया हैं. सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना साल्हेवारा के निरीक्षक भीमसेन यादव, सहायक उपनिरीक्षक चेतन नेताम, आरक्षक रोमनाथ वर्मा, छत्रपाल पैकरा, संजय दिवाकर, राकेश जायसवाल, महिला आरक्षक महेश्वरी नौरंगे, सायबर सेल से आरक्षक कमलकांत साहू का सराहनीय योगदान रहा.

Exit mobile version