आदिवासी किसान को मिल रही जान से मारने की धमकी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के ग्राम सुराडबरी निवासी आदिवासी किसान शिव कुमार धुर्वे ने गंडई निवासी अशोक छबिलानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपा है। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि अशोक छबिलानी द्वारा उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी, जातिगत अपमान और अश्लील गाली-गलौज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। शिव कुमार धुर्वे ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व कृषि कार्य के लिए अशोक छबिलानी से 25 हजार कर्ज लिया था जिसे वह समय-समय पर ब्याज सहित चुका दिया है। इसके बावजूद अशोक छबिलानी अब उनसे ढाई लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और आए दिन उनके घर पहुंचकर धमकियां दे रहे हैं। आवेदक का कहना है कि छबिलानी ने उनकी मोटरसाइकिल और टीवीएस लूना को बीच रास्ते से जबरन छीन लिया जो आज तक वापस नहीं की गई है। कई बार उनके घर का ताला लगाकर उन्हें अपमानित किया जा चुका है। पीड़ित परिवार इस उत्पीड़न से इतना भयभीत है कि वे अपना गांव छोड़ने की सोच रहे हैं। शिव कुमार ने एसपी से उचित कानूनी कार्रवाई कर न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो उनका परिवार पलायन के लिए मजबूर हो जाएगा।

Exit mobile version