आज लोकसभा चुनाव में अपना पसंदीदा सांसद चुनने जिले के 2 लाख 22 हजार 358 मतदाता करेंगे मतदान

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. 26 अप्रैल की सुबह 7 बजे से देश की 18वीं लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव संसदीय सीट से अपना पसंदीदा सांसद चुनने खैरागढ़ जिले के मतदाता मतदान करेंगे. मतदान कार्य को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह सतर्क है और आचार संहिता लगने के साथ ही आयोग अलग-अलग तैयारियों में जुटा हुआ है.

जिले में कुल 2 लाख 94 हजार 52 वैध मतदाता मतदान कर पायेंगे. महिला व पुरुष वर्गवार जिले में कुल 1 लाख 47 हजार 648 पुरुष और 1 लाख 46 हजार 404 महिला मतदाताओं की संख्या दर्ज हैं. इनमें खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 11 हजार 304 पुरुष और 1 लाख 11 हजार 54 महिला मतदाताओं की संख्या हैं वही डोंगरगढ़ (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र में 36 हजार 344 पुरुष मतदाता एवं 35 हजार 350 महिला मतदाताओं की संख्या दर्ज है. जिले में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान कराने चुनाव आयोग पूरी शिद्दत व एहतियात के साथ अंतिम चरण तक तैयारी में जुटा हुआ है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा व एसपी त्रिलोक बंसल की अगुवाई में जिला निर्माण के बाद पहली बार पृथक से लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां की गई है.

जिले में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या को लेकर चुनाव आयोग सतर्क है. पाठकों को बता दे कि खैरागढ़ जिले में कुल 100 संवेदनशील बूथ है. आयोग के मुताबिक जिले के 38 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 30 संवेदनशील और 32 राजनीतिक रूप से संवेदनशील मतदान केंद्र है. कुल 380 मतदान केंद्रों में 280 मतदान केंद्र सामान्य है वहीं जिले के खैरागढ़ विधानसभा में 03 व डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 01 मतदान केंद्र को क्रिटिकल (गंभीर) श्रेणी में रखा गया है. सफल मतदान कार्य के लिए आयोग द्वारा कुल 47 जोनल और सेक्टर अधिकारी तैनात किए गए हैं.

Exit mobile version