गीत, संगीत और नृत्य के साथ सजेगी शरद पूर्णिमा की शाम
समारोह में होगी उभरते हुये युवा कलाकारों की प्रस्तुति
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शरद पूर्णिमा के सुअवसर पर केसीजी जिला मुख्यालय में म्यूजिकल आटम जैम का रविवार की शाम आयोजन होगा. संगीत नगरी खैरागढ़ के इतिहास में पहली बार इंदिरा कला संगीत विद्यालय के उभरते हुये युवा कलाकार जो देश के अलग-अलग प्रांतो में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं एक मंच पर जुटेंगे, इस संगीतमय आयोजन को आटम जैम का नाम दिया गया है जहाँ गीत, संगीत और नृत्य की महफिल सजेगी. संगीत संध्या में बिलासपुर की जानी मानी म्यूजिक बैंड साजन कलेक्टिव, भिलाई की शान कही जाने वाली रिदम पल्स और साथ ही इस इवेंट में मुख्य किरदार में शामिल खैरागढ़ की आवाज द सेवन सेजेस के उभरते हुये युवा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. पाठकों को बता दे कि इस आयोजन का मुख्य मकसद उभरते हुए युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना है.
सामूहिक कला प्रदर्शन के साथ होगी 15 कलाकारों की एकल प्रस्तुति
खैरागढ़ में आयोजित इस म्यूजिकल इवेंट में कलाकारों की न केवल अलग-अलग सामूहिक प्रस्तुति होगी बल्कि 15 कलाकार अपनी एकल प्रस्तुति भी देंगे। समूचे आयोजन को साकार करने के लिए वर्धमान ज्वेलर्स, सिटी ढाबा, कहान ज्वेलर्स (ढेला बाई की दुकान) , मानव मंदिर, इवेंट्स कैफे, वन डे लिट्टी चोखा कैफे, रेड चिली हॉटल के संचालको का सहयोग मिल रहा है, साथ ही वीडियोग्राफी के लिए बनी स्टूडियो और साउंड से संबंधित सहयोग क्रॉस ओवर स्टूडियो करेंगी वहीं प्रिंट मीडिया पार्टनर के रूप में नवभारत एवम सोशल मीडिया पार्टनर सिंगर्स अड्डा का सार्थक सहयोग कलाकारों को मिल रहा है.
आर्ट एग्जीबिशन का भी होगा आयोजन
म्यूजिक इवेंट के साथ आयोजन में कला प्रेमियों के लिये आर्ट एग्जिबिशन का भी आयोजन होगा. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से सबद्ध ललित कला के छात्र-छात्राओं की यहाँ कला प्रदर्शनी लगेगी. दूसरी ओर इवेंट के दौरान कला प्रेमियों को यहाँ लगाये जा रहे स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स का भी आनंद मिलेगा. 29 अक्टूबर की शाम 4.00 बजे राजा लाल बहादुर स्पोर्टिंग क्लब में इवेंट के लिए पासेस इवेंट कैफे, कहान ज्वैलर्स, मानव मंदिर और वन डे लिट्टी चोखा से कलाप्रेमियों को मुहैया कराई जा रही हैं.