आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 50 से अधिक गुंडा बदमाशों का लगा क्लास

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शांति व्यावस्था बनाये रखने जिला केसीजी के गुण्डा निगरनी बदमाशो का लिया गया परेड़ केसीजी जिले के लगभग 50 गुण्डा निगरानी बदमाशों को परेड के दौरान किसी प्रकार का नशा सेवन कर उपद्रव मारपीट, नही करने एवं शराब बिक्री , मादक पदार्थ की बिक्री परिवाहन करने से मना करते हुये सट्टा जुआ नही खेलने व न खेलाने का शक्त हिदायत किया गया है. जिला केसीजी के सभी थाना खैरागढ़, गंडई, छुईखदान, गातापार, ठेलकाडीह, साल्हेवार एवं जालबांधा से आये सभी गुण्डा निगरानी बदमाशो को शपथ दिलाया गया की किसी प्रकार की उत्पात, मारपीट, शराब विक्री परिवाहन मादक पदार्थ की बिक्री परिवाहन एवं नशीले पदार्थ की बिक्री आज से जीवन पर्यन्त नही करने की एवं भविष्य में किसी भी गुण्डा निगरानी बदमाशों का शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी से कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही किया जायेगा.

Exit mobile version