सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम देवरी में असामाजिक तत्वों के द्वारा मकान सहित ट्रैक्टर में आग लगा दी गई. हालांकि समय पर मकान तथा वाहन मालिक को आगजनी की खबर लगते ही समय पर आग पर काबू पा लिया गया जिससे मकान व वाहन मालिकों का लाखों का नुकसान होते-होते बच गया. जानकारी अनुसार गुरूवार 28 जुलाई की मध्य रात्रि ग्राम देवरी में उपद्रवी किस्म के लोगों के द्वारा गांव के निवासी गोविंद वर्मा व यादो साहू के मकान के मुख्य दरवाजे में बाहर से कुंडी लगाकर दोनों के मकान में आग लगा दी गई वहीं अनाथ सिन्हा के ट्रैक्टर (इंजन) को भी आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गये.
आग की लपटें बढऩे के बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई जिसके बाद ग्रामीणों ने मकान व ट्रैक्टर मालिक को उठाकर मामले की जानकारी दी जिसके बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि आग बुझाने तक छप्पर के कुछ हिस्से तथा ट्रैक्टर के स्टेयरिंग वाला हिस्सा जलकर खाक हो चुका था. मकान मालिकों के द्वारा घटना की जानकारी खैरागढ़ थाने में दे दी गई है जिसके बाद पुलिस जांच-विवेचना में जुटी हुई है. फिलहाल आग किसने और क्यों लगाई इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.