असमंजस में पड़े जिला पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण मतदाता, कांग्रेस के समर्थित और समर्पित के फेर में उलझन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में आसन्न जिला पंचायत सदस्य चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। चुनाव के बेहद नजदीक आते ही अब भाजपा कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर जनता को लुभाने में पूरा जोर लगा रहे हैं लेकिन इस बीच जिला पंचायत क्षेत्र की कई सीटें ऐसी है जहां कांग्रेस नेताओं को मौका न मिलने पर वो बागी होकर चुनाव लड़ रहे है और बैनर पोस्टर लगाकर खुद को कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी बता कर कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं की फोटो लगा बकायदे चुनाव प्रचार कर रहे है। और तो और कांग्रेस के जिले सहित कई बड़े नेता भी इन बागियों के पक्ष में खुलकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं ऐसे में जनता के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जनता समर्पित और समर्थित के फेर में उलझती हुई नजर आ रही है ऐसे में क्या कांग्रेस अधिकृत और समर्पित की लड़ाई में भाजपा बाजी मार जाएगी ये चुनाव परिणाम के बाद स्पष्ट हो जाएगा वहीं कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी इस मामले की शिकायत हाईकमान से कर चुके है लेकिन हाईकमान द्वारा इन इन बागियों पर कोई कार्यवाही न करना आम जनमानस और राजनीतिक परिपेक्ष में कई सवाल खड़े कर रहा है।

Exit mobile version