अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जालबांधा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करते युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पांडे तथा एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में जालबांधा प्रभारी प्रशिक्षु एएसपी प्रतिभा लहरे के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है. गुरूवार 28 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मदराकुही में धान खरीदी केंद्र के सामने अधिक मात्रा में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब रखा गया है, सूचना पर पुलिस चौकी जालबाँधा की टीम रवाना हुई और मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी कार्तिक साहू पिता चूमूक साहू उम्र 46 वर्ष ग्राम आजाद चौक पटेवा को पकड़ा गया. आरोपी के पास से 32 पौवा देशी प्लेन शराब कीमत 2560 रूपये व एक मोटर सायकल कीमत 10 हजार रुपये को जप्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध में वैध लाइसेंस की मांग की गई जिस पर आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लाइसेंस नहीं होना लिखकर दिया. आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Exit mobile version