शासकीय संपत्ति को बचाने व वार्डवासियों की सुविधा को लेकर सौंप रहे ज्ञापन
सालभर में अधिकारियों को लगभग आधा दर्जन ज्ञापन दे चुके हैं वार्डवासी
शासकीय संपत्ति को बचाने सरकारी कर्मचारी ही नहीं दे रहे ध्यान, वार्डवासी परेशान
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर के वार्ड क. 15 अमलीडीह खुर्द में लगातार शासकीय भूमि के हो रहे अतिक्रमण से परेशान वार्डवासी लगातार जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रहे हैं लेकिन उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने से वार्डवासी नाराज हैं। वार्डवासियों द्वारा अब तक लगभग आधा दर्जन ज्ञापन अलग-अलग अधिकारियों को सौंपा जा चुका है जिसमें सातवें माह में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को, 18 सितंबर को तहसीलदार खैरागढ़, 24 जून को कलेक्टर, 23 जुलाई को कलेक्टर, तहसीलदार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संयुक्त ज्ञापन तथा 17 सितंबर को कलेक्टर व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संयुक्त ज्ञापन सौंपा जा चुका है परंतु अब तक कोई सार्थक कार्यवाही नहीं हो पायी है। ज्ञापन के माध्यम से वार्डवासी चेतन बघेल, रोहित तोड़े, गोपाल निषाद, मनराखन, मंथीर, परदेशी सहित अन्य ने बताया है कि वार्ड में अलग-अलग स्थान पर मौजूद लगभग 0.747 हे. शासकीय जमीन को अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। वार्ड के लोगों में जागरूकता के कमी तथा निजी स्वार्थ के चलते वार्ड में मौजूद लगभग सभी शासकीय संपत्तियों पर बेजा कब्जा कर अपना हक जताया जा रहा है जिसके कारण अन्य लोगों को गुजर-बसर करने सहित दैनिक जीवन में कई परेशानियां हो रही है। लगातार अतिक्रमण से सरकारी जगहों की कमी हो रही है तथा सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण से सड़क भी सकरा हो जाता है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वार्ड में मौजूद आंगनबाड़ी खेल मैदान के लिये जगह सुरक्षित कर रखा गया था जिसे भी कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते सरकारी संपत्तियों पर बेजा कब्जा किया जा रहा है जिसे रोकने वाला कोई नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि कुछ लोगों के द्वारा पद और पहुंच का दुरूपयोग कर बिना जांच-पड़ताल के शासकीय भूमि का पट्टा वितरण किये जाने की जानकारी मिली है, किस आधार पर पट्टा वितरण किया गया है यह भी जांच का विषय है। घास व चारागाह की भूमि पर बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है जिससे वार्डवासियों के पालतू पशुओं को चराने जगह की कमी हो रही है। इसी के चलते अब पालतू पशु किसानों के खेतों में जा रहे हैं और उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द वार्ड को अतिक्रमण मुक्त किया जाये जिससे उन्हें दैनिक जीवन में कोई परेशानी न हो।