अमलीपारा में 12वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, इकलौती बेटी की मौत से परिवार ग़मगीन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मंगलवार शाम अमलीपारा मोहल्ले में एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। 12वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका माता-पिता की इकलौती बेटी थी और उसके दो छोटे भाई हैं। शाम करीब 7 बजे छात्रा ने दादा-दादी से कहा कि वह किताब लेने बाहर जा रही है। कुछ देर बाद लौटी और सीधे कमरे में चली गई। अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जब काफी देर तक बाहर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दादा ने खिड़की से झांककर देखावह फंदे से लटकी हुई थी। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। घटना के समय घर में केवल दादा-दादी मौजूद थे, माता-पिता बाहर गए हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

Exit mobile version