अब नहीं जाना पड़ेगा राजनांदगांव, खैरागढ़ में ही बनेंगे मेडिकल और दिव्यांग प्रमाण पत्र

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. अब खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के नागरिकों को मेडिकल व दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिये राजनांदगांव जैसे बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जिला प्रशासन द्वारा 16 जुलाई से जिला मेडिकल बोर्ड का संचालन सिविल अस्पताल खैरागढ़ में प्रारंभ किया जा रहा है। इस बोर्ड की स्थापना कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल के निर्देशन में की जा रही है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिये संयुक्त कलेक्टर सुमनराज और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
इस मेडिकल बोर्ड के माध्यम से दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के लिये प्रमाण पत्र जारी किये जाएंगे। साथ ही यह बोर्ड मेडिकल फिटनेस, अनफिटनेस, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक मेडिकल दस्तावेज भी उपलब्ध कराएगा।
प्रत्येक माह तीसरे बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिविल अस्पताल खैरागढ़ में मेडिकल बोर्ड की बैठक आयोजित होगी। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकते हैं और पात्र पाये जाने पर वहीं पर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
प्रशासन द्वारा इस सुविधा को जिलेवासियों के लिये एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है जिससे उन्हें समय, धन और यात्रा तीनों में बचत होगी। यह व्यवस्था विशेष रूप से दिव्यांगजन, वृद्धजनों और गंभीर रोगियों के लिये अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

Exit mobile version