अनुशासनहीनता पर एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को किया लाइन अटैच

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. अनुशासनहीनता पर एसपी त्रिलोक बंसल ने दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया हैं. गौरतलब हैं कि जिले में मातहत पुलिस कर्मचारियों में अनुशासन बनाये रखने विभागीय सख्ती पहली बार देखने को मिल रही है और बताया जा रहा हैं कि एसपी बंसल ने दो पुलिस कर्मियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये लाईन अटैच कर दिया है. एसपी ने साफ कह दिया है कि वे शिकायत और अनुशासनहीनता पर किसी भी पुलिस कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा साथ ही अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिये पुरुस्कार भी दिया जाएगा. जो पुलिस कर्मी आम जनता की निस्वार्थ सेवा करेगें उन्हे समय-समय पर प्रशंसा पत्र एवं प्रोत्साहन दिया जाएगा.

पाठकों को बता दें कि एसपी श्री बंसल ने एक एएसआई और एक हेड कांस्टेबल को गंभीर शिकायत मिलने पर लाइन अटैच किया है. दरअसल एसपी श्री बंसल को खैरागढ़ थाना के सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कारूणिक एवं प्रधान आरक्षक सियाराम ध्रुवे द्वारा आम जनता से लगातार कदाचारण करने की शिकायत मिली थी जिस पर एसपी ने सख्त कार्यवाही करते हुये दोनो को रक्षित केन्द्र खैरागढ़ लाइन अटैच करने तत्काल आदेशित कर दिये है. गौरतलब है कि दोनों पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध आम जनों से लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसे लेकर कार्रवाई करते हुए एसपी द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि पुलिस का कार्य आम जन की तकलीफों को दूर करना, जनता से अच्छा व्यवहार एवं अपराधियों के प्रति सख्ती कर आमजन के लिये भय मुक्त और अपराध मुक्त समाज बनाने में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है. ऐसे पुलिसकर्मी जो भविष्य में निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा वहीं कदाचरण मे लिप्त अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिस कर्मियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी. एसपी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद विभाग के भ्रष्ट मातहत कर्मचारियों में भय व्याप्त है इसके बाद उम्मीद की जा सकती है कि जिले में आमजनों के लिये पुलिस प्रशासन की व्यवस्था बेहतर हो पाएगी और पुलिस और आम जनों के बीच की दूरी कम होगी.

Exit mobile version