अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित और कर्तव्य विमुख शासकीय सेवकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही- कलेक्टर

जिला निर्माण के बाद प्रशासनिक व्यवस्था सुधारने कलेक्टर के सख्त तेवर
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को मिला निर्देश
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिला निर्माण के बाद प्रशासनिक व्यवस्था सुधारने तीसरे कलेक्टर के रूप में पदस्थ चंद्रकांत वर्मा लगातार सख्त तेवर दिखा रहे हैं। साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में उन्होंने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित और कर्तव्य विमुख शासकीय सेवकों के विरूद्ध सीधे कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया हैं। दरअसल जिले के विभिन्न विभागों में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित या कर्तव्य विमुख शासकीय सेवकों के विरूद्ध किये गये प्रभावी कार्यवाही के संबंध में कलेक्टर ने विभागवार जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कहा की ऐसे शासकीय सेवक जो 3 वर्ष से अधिक समय तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है उनके विरुद्ध शासन के निर्देशानुसार नियमानुसार कार्यवाही होनी चाहिये।
कार्यवाही नहीं होने पर नाराज हुए कलेक्टर
इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागो द्वारा अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित शासकीय सेवको पर कार्यवाही नही करने पर नाराजगी जाहिर करते हुये संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की जिले के स्कूलों में छत से पानी टपकने तथा छत विहीन स्कूल संचालन की शिकायत प्राप्त हो रही है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान गंडई, विकासखंड शिक्षा अधिकारी के साथ टीम बना कर ऐसे स्कूलों का निरीक्षण व समुचित जांच करने कलेक्टर ने निर्देश दिया। उन्होंने खाद्य विभाग के जिला अधिकारी से जिले में खाद्यान्न भण्डारण की स्थिति की जानकारी ली और चयनित स्थानों पर वृक्षारोपण की तैयारी के संबंध में खनिज अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि समस्त अधिकारी अपने कार्यालयों के खाली परिसरों में भी पौध रोपण करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत संचालित जीवन मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा की जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव में पाइप लाइन के लिये खोदे गये गढ्ढों को शीघ्र समतल करें वहीं कृषि विभाग से जिले में खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी लेकर किसानों के मांग के अनुरूप खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल, मुख्यमंत्री जन शिकायत एवं कलेक्टर समक्ष प्राप्त जन शिकायतों, मांगों एवं समस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में मुख्य रूप से अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, उपसंचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, प्रभारी उपसंचालक उद्यान रविन्द्र कुमार मेहरा, जिला स्वास्थय अधिकारी गणेश दास वैष्णव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।