अतरिया में पुलिस चौकी की मांग: ग्रामीणों ने एसपी के नाम दिया ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. पुलिस चौकी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में एसपी के नाम शनिवार को ज्ञापन सौंपा। एसपी कार्यालय पहुंच बाजार अतरिया पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में कहा है कि लंबे समय से बाजार अतरिया क्षेत्र के लोग पुलिस चौकी की मांग कर रहे है। इस महती मांग को लेकर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा जिला पुलिस कप्तान के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञात हो कि केसीजी जिले के अंतिम छोर में बसे खैरागढ़ विकासखंड के सबसे बड़े ग्रामों में एक ग्राम बाजार अतरिया व आसपास के क्षेत्र में लगातार बढ़ती जनसंख्या के साथ बढ़ते अपराध व सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण खुद को असुरक्षित महसूस करते रहे हैं और लंबे समय से पुलिस चौकी की मांग करते-करते थक गए हैं। वर्तमान में नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति में थाना खैरागढ़ तक लंबी दूरी तय कर आना पड़ता है जिससे उन्हें कई तरह की असुविधा होती है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधों को रोकने एवं त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए बाजार अतरिया में पुलिस चौकी का होना अत्यंत आवश्यक है इससे स्थानीय नागरिकों के साथ ही क्षेत्र की बड़ी आबादी को सुरक्षा संबंधी लाभ मिलेगा और पुलिस प्रशासन भी अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर पायेगी। इस संबंध में जल्द से जल्द पुलिस चौकी प्रारंभ करने बाजार अतरिया क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने एसपी की अनुपस्थिति में एडिशनल एसपी नितेश कुमार गौतम को ज्ञापन सौंपा है जिसके बाद एडिशनल एसपी ने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर बाजार अतरिया में जल्द पुलिस चौकी खुलवाने का भरोसा दिया है।

पुलिस चौकी खुलने से अवैध कारोबार सहित अपराधों पर लगगे अंकुश

बाजार अतरिया में अपराधों की बात की जाए तो अवैध शराब व गांजा की बिक्री को लेकर यह हमेशा सुर्खियों में रहा है वहीं कम उम्र के बच्चों सहित युवा धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री करने सैकड़ो के तादाद में यहाँ एक्टिव है साथ ही गांजा की बिक्री सहित सट्टा-पट्टी का लेखा-जोखा खूब प्रगति कर रहा है। यहां अपराधों को लेकर एक कड़वी सच्चाई यह भी है कि शाम ढलते ही चौक चौराहा में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। कम उम्र के बच्चे सहित युवा लड़के शराब का सेवन कर गाली गलौज सहित लड़ाई-झगड़ा करने में उतारू हो जाते हैं वहीं स्कूली बच्चे व महिलाओं को इन शराबियों से रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इलाके में पुलिस की पकड़ नहीं होने से यहाँ असमाजिक तत्व शराब सेवन कर दबंगई दिखाते हैं। यहां असमाजिक तत्वों को ना किसी का कोई डर है ना खौफ इसलिए बेधड़क होकर गाली गलौज और मारपीट सहित छेड़खानी की स्थिति बाजार अतरिया के चौक चौराहा में देखने को मिलती है।

पुलिस चौकी खुलवाने की मांग को लेकर जल्द ही गृह मंत्री शर्मा से मिलेंगे पंचायत प्रतिनिधि

बाजार अतरिया में पुलिस चौकी की मांग को लेकर जल्द ही पंचायत प्रतिनिधि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करने की तैयारी कर रहे हैं क्षेत्र में लंबे अरसे से पुलिस चौकी की मांग को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। ज्ञापन सौंपने पहुंचे सरपंच श्रीमती बिमला हरप्रसाद वर्मा ने बताया कि पुलिस चौकी की मांग को लेकर एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है पंचायत प्रस्ताव हो चुका है दुल्लापुर और सोनपुरी मोड़ के बीच में जगह भी चयनित किया गया है हाल ही में पुलिस प्रशासन को तत्काल पुलिस चौकी संचालन के लिए भवन की आवश्यकता अनुसार भवन की भी व्यवस्था कर ली गई है।

Exit mobile version