गंभीर धाराओं में रिमाण्ड पर जेल भेजा गया
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एएसपी नितेश कुमार गौतम, एसडीओपी लालचंद मोहले एवं थाना प्रभारी अनिल शर्मा के कुशल नेतृत्व में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है साथ ही अपराध कर फरार आरोपियों से लगातार तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 31 जुलाई को प्रार्थी हीरालाल वर्मा पिता पंचूराम वर्मा निवासी घोटवानी थाना धमधा जिला दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके साथ नथेला मंदिर के पास ग्राम बाजार अतरिया में आरोपी मुकेश विश्वकर्मा एवं हिरेंद्र साहू बिना किसी कारण गाली गलौज कर हाथ मुक्का और अपने पास रखे चाकू में हमला कर चोंट पहुंचाये रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में धारा 296, 115(2), 351(2),118(1) 3(5) बी.एन.एस. दर्ज कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार था एक आरोपी मुकेश विश्वकर्मा को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। प्रकरण का मुख्य आरोपी हिरेन्द्र साहू घटना के बाद से लगातार फरार था जिसके संबंध में मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी हिरेन्द्र साहू चोरी छिपे अपने पर आया है और दूसरे राज्य फरार होने की तैयारी में है सूचना पर थाना खैरागढ़ से टीम तैयार कर आरोपी के सकुनत पर दबिश दी गई आरोपी हिरेन्द्र साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना अपराध स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त चाकू को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी हिरेन्द्र साहू पिता मंथराम साहू उम्र 23 साल निवासी बाजार अतरिया आदतन अपराधी है जो शराब तस्करी के प्रकरण में भी फरार था एवं लगातार अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित रहता है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। आरोपी के लगातार अपराधिक कृत्यों को देखते हुये अंकुश लगाने अन्य विधिसंगत कार्यवाही प्रस्तावित की गई।उक्त कार्यवाही में सउनि कोमल मिज, कमलेश बनाफर, अनिल योगी, शैलेन्द्र पटेल, विजय कुर्रे एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।