सत्यमेव न्यूज़ बाजार अतरिया. ग्राम बाजार अतरिया में संचालित नवीन महाविद्यालय में सुविधाओं के अभाव के चलते छात्रों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। संयुक्त कलेक्टर सुमन राज को सौंपे ज्ञापन में छात्रों ने बताया है कि नवीन महाविद्यालय में स्वयं का भवन व स्थाई प्राचार्य नियुक्त नहीं होने से कई परेशानियां हो रही है। यहां स्वच्छ पेयजल और फ्रीजर की व्यवस्था भी नहीं है वहीं हिंदी साहित्य विषय की पढ़ाई शुरू करने व बिजली की पर्याप्त व्यवस्था सहित अन्य मांगें भी की गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि बाजार अतरिया में महाविद्यालय की घोषणा के बाद पिछले साल से महाविद्यालय का संचालन शासकीय हाईस्कूल भवन के दो कमरों में किया जा रहा है। स्कूल भवन में महाविद्यालय के संचालित होने से नवप्रवेशी छात्रों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। अस्थाई भवन में महाविद्यालय संचालन तथा स्वयं का भवन नहीं होने के कारण छात्रों को एक नहीं बल्कि कई परेशानियां हो रही है। इन सभी परेशानियों को दूर करने छात्रों ने मांग की है।